किस्मत वालों को
मिलता है श्याम तेरा दरबार
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार ।।
जो भी गया है खाटू के दरबार ,
पाया उसने सांवरिये का प्यार ,
एक झलक जिसको भी मिल जाए,
दरशन से मन, बगिया खिल जाये,
खाली झोली जो लाये,
भरता भण्डार || १ ||
कलियुग का बस एक सहारा है,
खाटूवाला श्याम हमारा है,
चारों तरफ दरबार की चर्चा है,
हाथों हाथ ये देता पर्चा है,
ऐसा ये देव दयालु
श्याम सरकार || २ ।।
उत्सव तेरा श्याम मनायेंगे,
हिलमिल कर हम तुझे रिझायेंगे,
गलती हो तो उसे भ्रुलाना है,
श्याम प्रश्नु उत्सव में आना है,
‘संजू’ भक्तों की खातिर
रहता तैयार ।। ३ ।।