किस जुबां से करूँ मैं तेरा शुक्रिया…Kis Juban Se Karu Main Tera Shukriya…


किस जुबां से करूँ
मैं तेरा शुक्रिया,
ओ भोले दानी तूने

मुझे इतना दिया ||

(तर्ज : इक तू जो मिला…)

ये दौलत ये शोहरत
मोहब्बत मिली,
दयालु तुम्हारी

इबादत मिली,
कोई कर ना सके

तूने जितना किया || १ ||
_______________

ये जीवन मेरा
है दुर्गध भरा,
सुगंधित इसे आज

करदे जरा,
मैंने तेरा दिया बस

खाया पिया || २ ||
_______________

हो चरणों में अब तो
ठिकाना प्रभु,
हूँ नादां मुझे ना

भुलाना प्रभु,
हर्ष युँही रहे बाबा

तेरी दया || ३ ||

Leave a Comment

Your email address will not be published.