जनम जनम का साथ है,
तुम्हारा हमारा, हमारा तुम्हारा।
करेंगे सेवा हर जीवन में,
पकड़ो हाथ हमारा।
______________________
जब भी जनम मिलेगा,
सेवा करेंगे तेरी,
करते हैं तुमसे वादा,
शरण रहेंगे तेरी ,
हर जीवन में बनकर साथी,
देना साथ हमारा ॥१॥
‘जनम-जनम…
______________________
दुनियां बनाने वाले,
ये सब तेरी माया,
सूरज चांद सितारे,
सब कुछ तूने बनाया,
फंस ना जाऊं माया में,
दे आशीर्वाद तुम्हारा ॥२॥
जनम-जनम…
______________________
जब से होश सम्भाला,
तब से हमने जाना,
तेरी भक्ति ना मिले,
जीवन व्यर्थ गंवाना,
“बनवारी ‘ इन्सान जगत में ,
फिरता मारा मारा ॥३॥
जनम-जनम..