जब जब प्रेमी कही पे कोई रोता है – Jab Jab Prami Kahin Pe Koi Rota Hai

जब जब प्रेमी कही पे कोई रोता है आँख के आँसू से चरण को धोता है,
अक्सर तन्हाई मेी तुमको पुकारे ना ज़ोर दिल पे चले,

तर्ज – तेरी याद में पागल पल पल रोता है

हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,

तू है मेरा इक सावरा, तू है मेरा इक सावरा,
मई हू तेरा इक बावरा, मई हू तेरा इक बावरा,
सुनता नही मेरी भला क्यूँ, सुनता नही मेरी भला क्यूँ,
इतना बता दे क्या माझरा, इतना बता दे क्या माझरा,

कैसे काहु तू है मेरा, कैसे काहु तू है मेरा,
जो कुच्छ मेरा वो है तेरा, जो कुच्छ मेरा वो है तेरा,
आता नही है समझ कुच्छ मुझे, आता नही है समझ कुच्छ मुझे,
हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,

हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे,

Leave a Comment

Your email address will not be published.