दादी को मिलकै सारे
मेंहंदी लगाओ ss।
मेंहंदी लगाओ ss
मंगल गीत सुनाओ ss।
तर्ज – परदेसियों से ना अखियां मिलाना
चांदी की कटोरी मै
मेंहंदी ले आओ ss ।
कोई गंगाजल की
झारी ले के आओ ss।
भक्त़ी का रस थोड़ा
इसमे मिलाओ ss ।
दादी को मिलकै सारे
मेंहंदी लगाओ ss।
मेंहंदी सुहाग की है
अमर निशानी ss।
रचनै के बाद लागै
ब़ड़ी ही सुहानी ss ।
दादी जी के हाथां माहीं
मोरियो बनाओ ss ।
दादी को मिलकै सारे
मेंहंदी लगाओ ss।
धीरे धीरे प्रेम से
मेंहंदी लगाना ss ।
मिलेगा जो मैया से
वो सबको बताना ss ।
फायदा अगर हो मां से
बार बार आओ ss ।
दादी को मिलकै सारे
मेंहंदी लगाओ ss।
मेंहंदी को रंग लाल
चुनड़ी भी लाल है ss ।
हार चूड़ो लाल ओर
रोली मोली लाल है ss ।
आये दर पे लाल थोड़ी
ममता लुटाओ ss ।
दादी को मिलकै सारे
मेंहंदी लगाओ ss।