तेरी मेरी खुब पटेगी ss,
करले हमसे यारी ।
मेरे श्याम बिहारी ।
तू हे भूखा प्रेम का बाबाss
हम है प्रेम पुजारी ।
मेरे श्याम बिहारी ।
तर्ज-एसा देश है मेरा
मै तो दीन हू बाबा
तुम दीनो के साथी ।
तुम हो दीप कन्हैया
हम है उसकी बाती ।
बिन बाती दीपक है सूनाss
हे दीनन हितकारी ।।
मेरे श्याम बिहारी ।
तु ही सच्चा साथी
झूठा है जग सारा ।
मै नदिया की धारा
तु है श्याम किनारा ।
मै हू मुसाफिर तु है मंजिलss
ले लो शरण तिहारी ।
मेरे श्याम बिहारी ।
तुम हो घटा सावन की
मोर मे तेरे वन का ।
तुम बरसों मे नाचूं
अरमां है जीवन का ।
बन कर माली श्याम सजा देss
मेरी ये फूलवारी।
मेरे श्याम बिहारी ।
चुटकी मे हल करता
तु मेरी परेशानी ।
तेरे भरोसे चलता
मेरा दाना पानी ।
अब तो तेरी बाहं पकड़ कर
उम्र ये गुजरे सारी।
मेरे श्याम बिहारी ।