श्री श्याम धणी की जिस घर में…Shri Shyam Dhani Ki Jis Ghar Me…

श्री श्याम धणी की जिस घर में,
ये ज्योत जगाई जाती है,
उस घर का भक्तों का क्‍या कहना,

वहाँ खुशीयाँ पाई जाती है,
श्री श्याम जय श्याम – ३,

जय श्री श्याम ।। टेर ।।

(तर्ज : है प्रीत जहाँ की रीत सदा)

जो रोज सवेरे उठकर के
श्री श्याम को शीश नवाते हैं,
जो नाम श्याम का लेकर
ही
घर से बाहर जाते हैं,
ज्योति की भभूति श्रद्धा से-2,

माथे पे लगाई जाती है ||1||
___________

जहाँ श्याम को भोग लगा करके
भोजन को परोसा जाता है,
उस भोजन को कम मत समझो

वो तो अमृत बन जाता है,
भोजन के एक-एक दाने में-2,

श्री श्याम कृपा मिल जाती है || 2 ||
___________

जो मन के सच्चे भावों से
श्री श्याम को भजन सुनाते हैं,
कैसा उनका दीवानापन

तन-मन की सुध बिसराते है,
जहाँ माता अपने बच्चों से-2,

“श्री श्याम श्याम’ बुलवाती है || 3 ||
___________

ऐसे प्रेमी के घर में तो
मेरा साँवरिया बस जाता है,
उस घर की चिंता श्याम करें,

घर का मालिक बन जाता है,
‘ “बिन्नू उस घर के कण-कण से-2,

मंदिर की खुशबू आती है ||4 ||

https://www.youtube.com/watch?v=DrRQtBwwxFU

Leave a Comment

Your email address will not be published.