दिल के तराजू में तोल ले, मेरे ये अरमान
कुछ भी न फर्क मिलेगा – २ , बस मिलेगा जय श्री श्याम
तर्ज – देना हो तो दीजिए
देख ले बाबा नाप तौल के, कौन सा पलड़ा भारी है
तेरा सानी कोई ना बाबा, दुनिया तुझसे हारी है
मेरे दिल के हर पन्नों में, बस लिखा है तेरा नाम
_________________
एक बार की मुलाकात में, तुमको अपना मान लिया
देख करिश्मा तेरे दर का, पा छ मैने जान लिया
बनते देखे है दर पे – २, के बिगड़े काम
_________________
“राजा’ कहता श्याम प्रभु का, मिलता मुझे सहारा है
मेरे जीवन की नैया का, बस एक यही किनारा है
ये साँसे जब तक मेरी – २, नित जपता रहूँ तेरा नाम