मैया कृपा करदो, झोली मेरी भरदो,
तेरी दया का हम सदा, गुणगान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो ,झोली मेरी भरदो…….
तर्ज़:-जब हम जवां होंगें
भक्तो की करती हरदम, रखवाली हो,
हर संकट को पलभर में तुम, टाली हो-2,
फिर क्यों नहीं तुम पर भला, अभिमान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो, झोली मेरी भरदो…….
—————-
मेरी विनती सुनकर, मत ठुकरा देना,
अपना बालक जान ,मुझे अपना लेना
अर्पण तुम्हारी सेवा में हम,प्राण तजेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो…….
—————-
दृष्टि दया शर्मा पे माँ, अब तो करदो,
अपने भक्तो की मैया, झोली भरदो-2,
हरदम तुम्हारे नाम का, गुणगान करेंगे,
नित ध्यान करेंगे
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो……
—————-
मैया कृपा करदो, झोली मेरी भरदो,
तेरी दया का हम सदा, गुणगान करेंगे,
तेरा ध्यान करेंगे,
मैया कृपा कर दो झोली मेरी भरदो……