खाटू का तोरण द्वार बैकुंठ का द्वारा है…Khatu Ka Toran Dwar Baikunth Ka Dwara hai…

खाटू का तोरण द्वार,
बैकुंठ का द्वारा है
बाबा ने स्वर्ग को ही
धरती पे उतारा है ।

(तर्ज : होठों से छू लो तुम …)


खाटू की ये गलियाँ,
किसी स्वर्ग से कम तो नहीं,
ये श्याम कुंड का जल,
अमृत से कम तो नहीं,
इस मिट्टी में कण-कण में,
प्रश्नु वास तुम्हारा है | ।१।।


मेरे मन की बगिया तो,
बनी श्याम बगीची है
मन की हर एक कली,
तेरे नाम से सींची है
इस बगिया का बाबा,
हर फूल तुम्हारा है ।।२ |।


जब भी ये जनम मिले,
तेरे प्रेमी ही कहलाएँ
होके तुमसे जुदा बाबा,
तेरे बच्चे ना जी पायें
बाबा हम सबको तू,
जान में प्यारा है ।।३ ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published.