छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना |
राम-राम सिया राम, राम-राम सिया राम ।।
तर्ज : श्याम ने दिया
पाँव में धुंघरूँबांध के नाचे,
राम जी का नाम इसे प्यारा लागै ।
राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना ।।
छम छम…
जहां जहां कीर्तन होता श्री राम का,
लगता है पहरा वहां वीर हनुमान का |
राम के चरण में है इनका ठिकाना ।।
छम छम…
नाच नाच देखो श्री राम को रिझाए,
‘बनवारी’ रात दिन नाचता ही जाए |
भक्तों में भक्त बड़ा दुनिया ने माना ।।
छम छम…
BhajanVarsha.in