मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है – Meri Jo Laaj Hai Baba Tere Haanth Hai

मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,

आंधी तूफ़ान आये नाइयाँ हिचकोले खाये,
मैं तेरे भरोसे बैठा नैया न दुब जाए,
अंधयारि रात है ना कोई साथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ…..

हम तो कमजोर है, तेरा ही जोर है,
दुनिया में तेरे सिवा, कोई न और है,
बिगड़े हालत है, गम की बरसात है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ…..

लाज बचाने वाले तेरी शरण में आया,
वापिस न जाऊ गा दिल में मैं सोच के आया,
हम तो अनाथ है तू दीना नाथ है,
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ…..

मांगे एक भीख तुमसे तेरा सहारा देदे,
वनवारी टूटी नैया इसको किनारा देदे,
छोटी सी बात है सब तेरे हाथ है
दुखियाँ गरीब की बाबा फर्याद है,
मेरी जो लाज तेरे हाथ…..

Leave a Comment

Your email address will not be published.